प्रदेश अध्यक्ष ने समिधा पहुंचकर श्री अपरबल सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित की
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री अपरबल सिंह (ठाकुर साहब) के निधन पर भोपाल स्थित संघ कार्यालय ‘‘समिधा’’ पहुंचकर उनके श्रीचरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री सत्येन्द्र भूषण सिंह, श्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी ने भी श्री अपरबल सिंह जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।