आईएनएस विक्रमादित्य पर तेजस की सफल लैंडिंग के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई

आईएनएस विक्रमादित्य पर तेजस की सफल लैंडिंग के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई


 


                भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की आईएनएस विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग को एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए तेजस को डिजाइन करने वाले वैज्ञानिकों तथा देशवासियों को बधाई दी है।


                प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने कहा है कि तेजस की आईएनएस विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग ने एक बार फिर सारी दुनिया में भारतीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा, कौशल और समर्पण की धाक जमा दी है। उन्होंने कहा कि तेजस ऐसा पहला स्वदेशी विमान है, जिसने किसी युद्धपोत पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के साथ ही नौसेना के लिए स्वदेशी विमानों के विकास का रास्ता साफ हो गया है। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने तेजस का विकास करने वाले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी के वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से भारत जल्द ही एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरने को तैयार है।