*मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की दृढ़ इच्छाशक्ति की बदौलत रेत की नई नीति से 36 जिलों में हुई नीलामी में प्रदेश को 1234 करोड़ की कमाई (5 गुना अधिक) की कमाई होगी।आज एक प्रमुख दैनिक के हवाले से प्रकाशित ख़बर में स्पष्ट किया गया है कि नई रेत खनन नीलामी में कई पुराने खिलाड़ी बाहर हुए*!
*प्रकाशित सूची में जिन नामों का खुलासा हुआ है वे "विधायक" श्री शिवराजसिंह चौहान व भाजपा के ही कितने निकट हैं? इसके अलावा मां नर्मदा के आंचल को अवैध रेत उत्खनन से छलनी करने वाला प्रामाणिक परिवार कौन था,उन्हीं की सरकार में तत्कालीन विपक्ष कांग्रेस के दबाव में हुई कार्यवाही में किस परिवार के भाई-भतीजों व अन्य परिजनों के नाम तथा रजिस्टर्ड डंपर पकड़ाए जाते थे,उन डंपरों को किसके दबाव में छोड़ दिया जाता रहा,नियमानुसार उन्हें राजसात क्यों नहीं किया जाता था?...."पूरा प्रदेश जनता है कि माँ नर्मदा के कथित भक्त माननीय शिवराजसिंह जी".... इन सबका संरक्षक कौन था!इन सबके बावजूद भी आप अपनी विपक्षी भूमिका में किस मुंह से मप्र में रेत के अवैध उत्खनन होने की बात करते हैं....! भोली सूरत बना कर झूठ का आडम्बर रचने व दोहरे चाल-चरित्र को प्रदर्शित करने हेतु यदि कोई विश्व विद्यालय निर्मित हो तो उसका "कुलपति" आपको नियुक्त होना सुनिश्चित है*!