*झोला छाप खबरी*
*एक एक्टिव वाले के यहा पुलिस के आला अधिकारी तेल लेने आते है ।???????*
मामला सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्ण रूपसे सत्य है।
मामला सिंधी कालोनी पुलिस चौकी का है जहाँ सुबह एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा से आकर रुका तभी महिला आरक्षक ने उन्हें चौकी के सामने से वाहन थोड़ा साईड में लगाने को कहा । तभी एक्टिवा चालक बोला तू कौन होती है । मेरे यहाँ dig, sp, औऱ csp तेल लेने आते है । इस बात को सुनकर एक उपनिरीक्षक ने जब ये देखा कि महिला से बत्तमीजी हो रही है तो वो बड़े सालिन तरीके से बोले आपके किसी से भी संभंध हो पर अभी हम सेवा कार्य में है क्योंकि हम आपकी सेवा में ही खड़े है आप गाड़ी हटाले लेकिन एक्टिवा सवार जिनका वाहन क्रमांक एमपी 04 एस एस 7187 था वो उपनिरीक्षक से भी बड़ी बड़ी बातें करने लगे और धमकाते हुए निकल गये।
मामला उसके बाद कुछ यूं हुआ कि एक्टिवा सवार ने उपनिरीक्षक की औऱ महिला आरक्षण की शिकायत सभी आला अफसरों को करदी । जबकि उसदिन 6 दिसम्बर था और सिन्धी कालोनी में ये दोनों अपनी ड्यूटी कर रहे थे । लेकिन आला अधिकारियों ने बिना कुछ जाँच किये अपने ही विभाग में ईमानदारी से नोकरी कर रहे अधिक को फटकार लगा डाली औऱ जांच सुरु करदी ।अब ऐसे में पुलिस कैसे देश भक्ति और जनसेवा करे ।