मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) की बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित हुई। संस्थान में वर्तमान में 13 डिपार्टमेंट के लिए फैकल्टी के अलावा विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
इस बैठक में इसकी प्रोग्रेस की जानकारी दी गई। संस्थान 144 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाल चुका है और आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। इसके बाद भी खाली रहने वाले पदों पर भर्ती के लिए बीओजी ने मंजूरी दे दी है।
उधर, मैनिट की प्रोफेसर अरुणा सक्सेना को मप्र काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (मैपकास्ट) के डायरेक्टर जनरल के पद पर प्रतिनियुक्त पर भेजने का प्रस्ताव एक बार फिर बोर्ड में रखा गया, लेकिन इस बार भी उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजने की सहमति नहीं बन सकी। खास बात यह है कि पिछली बैठक में प्रतिनियुक्ति पर नहीं भेजने पर प्रो. सक्सेना की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
इस पर कोर्ट ने उन्हें प्रतिनियुक्त पर भेजने की मंजूरी दी थी। इस मामले में मैनिट को आदेश जारी किए गए थे कि प्रो. सक्सेना मैनिट की रेगुलर एम्पलाई हैं, इसलिए उन्हें प्रतिनियुक्ति पर जाने से नहीं रोका जाना चाहिए। यदि पहले से किसी प्रकरण में स्टे है तो उसके आधार पर भी उन्हें नहीं रोका जा सकता।